
कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा मोड़ वन विभाग गेट के समीप अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार नौ दो ग्यारह हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार व्यक्ति पैदल कांड्रा की और आ रहा था।

जैसे ही वह कांड्रा मोड़ टोल स्थित वन विभाग के मुख्य द्वार के पास पंहुचा कि एक अज्ञात वाहन उसे जोरदार टक्कर मारी और भागते बना । वाहन के टक्कर से व्यक्ति बिच सड़क पर गिर गया । गनीमत रही की कोई वाहन उस समय वहां से नहीं गुजर रही थी वरना बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।

वही घटना से व्यक्ति बाल बाल बच गया । घटना के बाद उक्त स्थान में लोगों की भिड़ जुट गयी ।वहीं घटना की जानकारी राहगीरों ने एंबुलेंस को दी। एम्बुलेंस के सहयोग से घायल को अस्पताल भिजवाया गया। वहीं घायल कहाँ का रहने वाला है और उसका नाम क्या है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है ।