
सरायकेला:- आदिवासी मूलवासी एकता मंच की ओर से सरायकेला जिला अंतर्गत कोलाबीरा दुर्गा मंदिर प्रांगण में करमा महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में भाजपा नेता गणेश महाली ने कहा कि कर्मा पर्व झारखंड की कला, संस्कृति एवं धर्म का प्रतीक है। अपनी कला संस्कृति को बचाकर रखने की जरूरत है.

वही कोलाबीरा में करम पर्व की पूर्व संध्या में करम पर्व का आयोजन आदिवासी मूलवासी एकता मंच की और से करम पर्व सह झूमर महोत्सव का आयोजन किया गया । झूमर टीम ने एक से बढ़कर एक झूमर नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया.

बताते चले कि आदिवासी मूलवासी एकता मंच के संरक्षक सह समाजसेवी महादेव महतो के द्वारा कोलाबीरा दुर्गा मंदिर प्रांगण में करम पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है। इससे पहले सुबह करम डाल लगाकर इष्टदेव की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की गयी। वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता गणेश महाली,बीजेपी के प्रखंड उपाध्यक्ष सह समाजसेवी रंजीत बारीक, महादेव महतो, अजय महतो,लक्ष्मण महतो, संतोष महतो, प्रकाश महतो, निर्मल लोहार ,रतन महतो,संजय लोहार, उपस्थित रहे।