
करीब 6 साल बाद एकबार फिर से एक भाजपा नेता ने वर्दी पर हमला किया है। आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि आदित्यपुर पुलिस की क्या भूमिका रहती है। फिलहाल आरोपी भाजपा नेता सुपाल झा पुलिस कस्टडी में है। बता दें कि मंगलवार को आदित्यपुर थाना अंतर्गत राम मड़ैया बस्ती में दो पड़ोसियों के बीच विवाद की सूचना पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस पर दिवंगत भाजपा नेता काशीनाथ झा के बड़े पुत्र सुपाल झा ने हमला कर दिया। हमला ही नहीं बल्कि सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार पर अश्लील गलियों की बौछार शुरू कर दी। इतना ही नहीं जब सब इंस्पेक्टर ने सुपाल झा से ऐसा करने पर मना किया तो सुपाल झा ने दारोगा की वर्दी पकड़ ली और हाथापाई पर उतर गए। इस घटना की वीडियो फुटेज भी आसपास के लोगों ने बनाया है। किसी तरह पुलिस पार्टी ने सुपाल झा को काबू में किया और उसे थाने ले गई. सुपाल झा यहां भी नहीं रुके उन्होंने थाने में भी खूब हो हंगामा किया।
क्या है मामला
राम मड़ैया बस्ती की रहने वाली जूली221 कुमारी गुप्ता नामक युवती ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। उन्होंने लिखा है कि उनके पड़ोसी सुपाल झा, उनके भाई जयपाल झा और उनका भतीजा विवेक झा द्वारा आए दिन उनके साथ मारपीट एवं गाली गलौज की जाती है। मंगलवार दोपहर 12 बजे सभी अपने घर में थे और अपने घर का दीवार बनवा रहे थे। इस बीच सुपाल झा अपने घर से निकलकर आए और गाली- गलौज करने लगे। जबरन काम बंद करने कहने लगे। इस दौरान उनका भतीजा विवेक झा हमारे साथ मारपीट करने लगा तथा मेरी बहन प्रियंका गुप्ता और मेरी मां के साथ गलत व्यवहार करने लगा। सुपाल झा के भाई जयपाल झा भी आ गए और मारपीट करने लगे और अभद्र शब्द का प्रयोग करने लगे। जब मैं विरोध किया तो सुपाल झा गंदी नियत से मुझे पकड़ने लगा तथा मेरी मां के कपड़े फाड़ने की कोशिश की। यह देख हम लोग घबरा गए और थाने में फोन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी उनलोगों के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा। पदाधिकारी द्वारा सुपौल झा को शांत करने की कोशिश की गई, जिस पर सुपाल झा ने पुलिस को मां-बहन की गंदी गाली देना शुरू कर दिया. जब इसका पुलिस ने विरोध किया तो सुपाल झा पुलिस के साथ भी हाथापाई करने लगे तथा पुलिस के साथ भी मारपीट करने लगे।