Latest Posts

भाजपा नेता ने डीएसओ से की अनाज नहीं देने वाले कांड्रा के पीडीएस डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग,देखें:VIDEO

Spread the love

कांड्रा पंचायत के ग्रामीणों को 3 महीने से राशन नहीं मिलने के मामले में भाजपा नेता रमेश हांसदा ने डीएसओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कांड्रा पंचायत के पीडीएस डीलर शिशु पाल, अशोक गुप्ता, मां मनशा महिला समिति, हरिजन विकास महिला समिति द्वारा कार्डधारियों से अंगूठा लेने के बावजूद 3 महीने से राशन नहीं दिया गया है। राशन की मांग करने पर डीलरों द्वारा कार्डधारियों को धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने कहा कि अंगुठा लेने के बाद भी राशन नहीं दिया गया है, कार्डधारियों ने कहा की कहने पर राशन डीलर धमकी देता है और कहता है ज्यादा बोलेगा तो कार्ड को कांन्ड्रा से दूर दूसरा दुकान में टांर्सफर करवा देंगे बताते चलक़ि 24 सितंबर कांन्ड्रा पंचायत प्रांगण की बैठक में इन कार्डधारियों ने गवाही के तौर पर अपनी बातों को रखा और चावल नहीं मिलने का दुख जाहिर किया।जिसमें -1. अशोक गुप्ता डीलर में राशन नहीं पाने वालों में कल्याणी नंदी, जोगेन्दर गोराई, सुरेन्द्र गोराई,राजू मुखी, गुरुचरण गोराई,अन्या देवी,लखी लोहार, शिवशंकर नंदी,परी दास ,सुशीला कालिंदी आदि।
2- मां मनशा महिला समिति में राशन नहीं मिलने वालों में गणेश सहिस,सुलेखा देवी, सरस्वती लोहार,नेपाल गोप,शांति कुम्भकार,ममता लोहार,सीमा नायक,मनोज कुमार,सम्भू प्रमाणिक,राजू कुम्हार आदि।
3- हरिजन विकास महिला समिति में राशन नहीं मिलने वालों में किरण मुखी,मनी मुखी,मानकी मुखी,मोहन सिंह मुंडा, बिंदा देवी,बिना मुखी,दीपक मुखी, सुनिता महतो,भैया लाल मुखी,संध्या मुखी आदि।
4- शिशुपाल स्टोर में राशन नहीं मिलने वालों में नरेंद्र नाथ महतो ,लालू लोहार,कलावती देवी,आरती लोहार,मंजू सरदार,सुलोचना देवी,सारो साहू, विष्टु दास ,इन्द्र गोराई, सुभद्रा सरदार है। जिन्होंने मुख्य रूप से शिकायत किया है।

उन्होंने डीएसओ से डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा की गरीबों को किसी भी कीमत पर चावल मिलना चाहिए,जिला आपूर्ति पदाधिकारी इस पर संज्ञान ले और कारवाई करें। ज्ञापन सौंपने वालों में माईकल महतो,विशू महतो, चिन्मय महतो बाबुराम मार्डी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!