VIDEO

.
कांड्रा के श्री श्री गणेश पूजा कमेटी युवक समिति कांड्रा बस्ती बांधकुली में बनाए गए पंडाल मेें गणेश पूजा के दौरान मंगलवार को जागरण का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा ने फीता काट कर किया.मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा ने कहा, कि मानव को अपने जीवन में समय निकालकर भक्ति की ओर भी ध्यान लगाना चाहिए. भक्ति से मन को शांति मिलती है. साथ ही उन्होंने समिति के इस आयोजन की सराहना की और लोगों से शांतिपूर्वक कार्यक्रम का आनंद उठाने की अपील भी की.गणेश पूजनोत्सव के मौके पर मंगलवार की रात माता भगवती जागरण हुआ. जिसमें जमशेदपुर के भजन कलाकार सुकांत एन्ड ग्रुप और उनकी टीम ने श्रद्धालु भक्तो को रातभर झुमाया. आशुतोष तिवारी एवं नैना नाग एवं अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक माता के भजनों की प्रस्तुति दी. जिसपर श्रद्धालू झूम उठे.

देर रात तक चले इस कार्यक्रम का श्रोताओं ने काफी आनंद लिया. इस दौरान कलाकारों द्वारा झांकियां भी प्रस्तुत किया गया इससे पूरे वातावरण भक्तिमय हो गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, विशिष्ट अतिथि में समाजसेवी सह रावण दहन कमेटी के अध्यक्ष लाल बाबू महतो, समाजसेवी विजय महतो तथा दिलीप डे मौजूद थे.

माता जागरण के सफल आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार,सचिन साव, प्रवीण गोराई, अजय गोराई, मनीष गुप्ता, हरि गोराई, विष्णु गोराई, संजीव दास, गुरुचरण, सुशांत, बीनु नरसिंह आदि अहम् भूमिका रही.