VIDEO
जय माँ पाउंड़ी क्लब सिकितदोह,पालुबेड़ा में
मकर संक्रांति के अवसर पर आज मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेले में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर चन्द्र महतो ने कहा कि टुसू पर्व झारखंड की संस्कृति की पहचान है
VIDEO
और इस संस्कृति को बनाए रखना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है.वहीं इस मेले के उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर चंद्र महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
VIDEO
इस दौरान झूमर सम्राट संतोष महतो एंड टीम के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नागपुरी गीत, मनमोहक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया.कलाकारों के नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया.


यह मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. कलाकारों द्वारा किए गए नृत्य का लोगों ने खूब सराहना किया.आपको बता दें कि वैश्विक महामारी के प्रभाव होने के कारण 2 वर्षों तक इस मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा था.


पूरे 2 वर्ष पश्चात इस मेले का आयोजन किया गया है जिस कारण इस मेले में काफी संख्या में लोग उपस्थित दिखे.

इसके साथ ही इस मेले में लोग काफी उत्सुक भी दिखाई दे रहे थे.

इस मेले में कांड्रा,डुमरा,हुदू, सरायकेला, कोलाबिरा,मुड़िया,दुगनी, विजय गांव,गम्हरिया, सिनी,चौका,आदि क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग पहुचे और मेले का भरपूर आनंद उठाया.