
गम्हरिया थाना से 100 मीटर दूरी पर बुधवार शाम ड्राइवर संजय किस्कू ने नशे की हालत में मिलर मिश्चर वाहन (पीबी 65एके- 7310) को डिवाइडर के ऊपर चढ़ा दिया। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार मिलर मिक्सच वाहन कांड्रा नीलाचल कंपनी में कंक्रीट खाली कर लौट रहा था। इस दौरान ड्राइवर ने कांड्रा में शराब सेवन कर वापस सांपड़ा स्थित ओम साई राम कंक्रीट प्लांट जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार होने के कारण उसने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर के ऊपर वाहन चढ़ गया। सूचना पर गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंची तो ड्राइवर को नशे की हालत में पाया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।