Latest Posts

सरायकेला प्रखंड के उत्कृमित मध्य विद्यालय दूधी में चिंतन शिविर सह रात्रि चौपाल का किया गया आयोजन

Spread the love

उत्क्रमित मध्य विद्यालय दूधी में एडिशनल मिशन डायरेक्टर आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम नीति आयोग नई दिल्ली श्री आनंद शेखर एवं उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के उपस्थिति में रात्रि चौपाल सह चिंतन शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में ग्रामीणों ने (महिला/पुरुष) बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान रात्रि चौपाल में दूधी गांव के ग्रामीणो से उपायुक्त ने वार्ता कर सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी साथ ही ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं तथा उसके समाधान के उपाए हेतू सुझाव प्राप्त कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उक्त शिविर में मुख्य रूप से गांव को जोड़ने वाले सड़क की मरम्मति , पेयजल सुविधा, विद्युत आपूर्ति, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दूधी के घेराबंदी तथा गांव में दो परिवार के तीन अनाथ बच्चों (एक किशोर दो किशोरियों ) का आवासीय विद्यालय में नामांकन तथा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने, गाँव में पेंशन योजना से वंचित योग्य लाभुकों को योजना से जोड़ने, क़ृषि सिचाई के लिए व्यवस्था इत्यादि से अवगत कराया। जिसपर उपायुक्त नें ग्रामीणों के द्वारा संज्ञान में ले गए समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शी तरीके से निष्पादन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान उपायुक्त ने स्वच्छ गांव, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने, खुले में शौच मुक्त गाँव के विकास को लेकर ग्रामीणों को शपथ दिलाया तथा ग्रामीणों के साथ कैंडल जला गाँव के विकास के लिए नई उजाला का संदेश दिया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडिशनल मिशन डायरेक्टर आकाशी प्रखंड कार्यक्रम नीति आयोग नई दिल्ली, श्री आनंद शेखर नें ने कहा कि गांव/समाज के विकास के लिए महिलाओं के आगे आकर अपनी आवाज बुलंद करना, प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराना सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि यह एक मिसाल है कि गांव के लोग न सिर्फ व्यक्तिगत बल्कि पूरे समाज के विकास, पिछड़े परिवार के विकास, विद्यालय, पेयजल की समस्याओं, एकल बच्चों के शिक्षा उनके परवरिस को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से गांव के विकास की गति को नया आयाम मिलेगा। विकास की गति को बढ़ाने के लिए जनसहभागिता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक रूप से कैंडल जलाकर विकास की गति को रोशनी प्रदान करना प्रशासन एवं ग्रामीणों का सराहनीय पहल है। यह गाँव पंचायत आने वाले दिन में विकास को परिभाषित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!