VIDEO

जमशेदपुर में भोजपुरी फिल्म “दुल्हनिया दौलत वाली” की शूटिंग जमशेदपुर की हसीन वादियों में संपन्न हुई.मां दुर्गा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले दुल्हनिया दौलत वाली की शूटिंग का समापन हो गया.बता दें कि फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर में कई हफ्तों तक चली. लगभग 80 प्रतिशत कलाकार जिनमें स्थानीय प्रतिभाएँ शामिल हैं, वे इस फ़िल्म में विभिन्न भूमिकाओं में नज़र आएंगे भोजपुरी फिल्म “दुल्हनिया दौलत वाली”की सूटिंग के लिए भोजपुरी सिनेमा के सुपर डुपर स्टार अयाज खान जमशेदपुर पहुंचे .

अपने भोजपुरी हिट्स के लिए मशहूर रवि सिन्हा द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट के लिए वह मुंबई से जमशेदपुर आए थे . उन्होंने प्रसिद्ध निर्देशक रवि सिन्हा, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और दिनेश लाल यादव जैसे सितारों के साथ काम किया है,वहीं सुपरस्टार अयाज खान ने संचार भारत न्यूज़ की टीम के साथ बातचीत के दौरान बताया कि दौलत का नशा किस हद तक इंसान को बर्बादी की तरफ ले जाता है यह आने वाली भोजपुरी फिल्म दुल्हनिया दौलत वाली में दिखेगा.

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर काफ़ी अच्छा है और यहां के लोग भी काफ़ी अच्छे हैं. मुझे यहां आके और सूटिंग करके काफी अच्छा लगा . उन्होंने जमशेदपुर की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक इंडस्ट्रियल एरिया हैं यहां के बारे में जितना सुना था ये उससे भी कई ज्यादा खूबसूरत है.वहीं शहर के जाने-माने और कई विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके स्थानीय कलाकार गुरशरण सिंह इस फिल्म में एक एहम भूमिका में हैं.

गुरशरण सिंह ने संचार भारत न्यूज़ के साथ बातचीत के दौरान बताया कि दुल्हनिया दौलत वाली फिल्म 2024 के नव वर्ष के प्रारंभ में आपको देखने को मिलेगी यह फिल्म एक्शन से भरपूर है.इस फिल्म के निर्देशक रवि सिन्हा है.फिल्म का निर्माण मां दुर्गा फिल्म के बैनर तले हुआ है. गुरशरण सिंह ने बताया कि जमशेदपुर एक बहुत सुंदर शहर है कोई कलाकार यहां सूटिंग करने आती है तो मुझे काफी अच्छा लगता है .

उन्होंने कहा की मुझे भोजुपरी फिल्म के सुपर स्टार अयाज़ खान के साथ इस पिक्चर में काम करने का मौका मिला इसके लिए में काफी खुश हूं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से यह बताया जाएगा कि यह दौलत इंसान को किस तरह बर्बाद कर देता है.

उन्होंने झारखंड सरकार से आग्रह किया कि जो भी कलाकार यहां सूटिंग के लिए आते हैं उनके लिए एक विशेष प्रावधान और फैसिलिटी दें ताकि कोई भी कलाकार जमशेदपुर में सूटिंग करने को लेकर संकोच न करे.
