
##VIDEO

आज गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के द्वारा बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ये प्रतियोगिता गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल और केपीएस स्कूल के टीम के बीच किया गया.इस प्रतियोगिता में खेल में उत्साहित बच्चों ने भाग लिया.वहीं केपीएस स्कूल की टीम ने अपना परचम लहराया.वहीं प्रतियोगिता खत्म होने के पश्चात गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के संस्थापक गोकुल बर्मन ने अव्वल हुए टीम को सम्मानित किया.

वहीं विद्यालय के संस्थापक गोकुल बर्मन ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. अनुशासन, संयम और लक्ष्य पर हमें ध्यान रखना चाहिए. किसी भी खेल के खिलाड़ी को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होना आवश्यक है,क्योंकि मैदान में जितने से पहले खेल को मन में जीतना जरूरी है.

छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि खेलकूद भी शिक्षा का एक अंग है. उन्होंने कहा की खेलकूद पर भी ध्यान देने की जरूरत है.वहीं इस बीच मुख्य रूप से गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के संस्थापक गोकुल बर्मन , प्रधानाध्यापिका सतपाल कौर ,शिक्षक दिवाकर मिश्रा, प्रदीप कुमार मौजूद रहे .