##VIDEO

आज नोआमुंडी प्रखण्ड के दुधबिला में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया गया.आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन टाटा स्टील हेडमिस्ट्रेशन के दीपक श्रीवास्तव, टीएसएफ यूनिट तुलसीदास गणवीर , मानकी सुरेंद्र चतोंबा , दुधबिला मुखिया मुरमई पूर्ति, पीएस रमेश चतोंबा, पूर्व उपमुखिया गोपाल चतोंबा, आंगनबाड़ी सेविका सुभद्रा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया .इस दौरान स्थानीय ग्रामीण व बच्चे मौजूद रहे.वहीं उद्घाटन करने के बाद बच्चों के बीच मिठाई व चॉकलेट का वितरण किया गया.

वहीं इस बीच टाटा स्टील हेडमिस्ट्रेशन के दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के बनने से यहां पढ़ने वाले बच्चों, सभी शिक्षक व आंगनबाड़ी सेविकाओं को सुविधा हो जाएगी.पहले यह आंगनबाड़ी काफी जर्जर अवस्था में था.उन्होंने कहा कि बच्चे ही हमारे कल के भविष्य है बच्चे पढ़ेंगे तो हमारा देश और भी आगे बढ़ेगा. इसीलिए इन छोटे-छोटे बच्चों के लिए भी उचित शिक्षा का प्रबंध होना चाहिए.ताकि वे बिना किसी अड़चन के शिक्षा ग्रहण कर सके .वहीं दुधबिला मुखिया मुरमई पूर्ति ने कहा कि टाटा स्टील के द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है .

आंगनबाड़ी के बनने से यहां के स्थानीय ग्रामीण व बच्चे काफी प्रसन्न है.आपको बता दें कि टाटा स्टील समय-समय पर ऐसा कार्य करती रहती है . वहीं टाटा स्टील के किए कार्य का ग्रामीण काफी प्रशंसा भी करते हैं.ऐसे कार्य करने के कारण टाटा स्टील सदैव ग्रामीणों के प्रशंसा का पात्र बना रहता है .

ये रहे उपस्थित
वहीं इस बीच मुख्य रूप से टाटा स्टील फाउंडेशन के हेड सिविल इंजीनियर दिनेश पटेल, फील्ड कोऑर्डिनेटर नितेश बारजो, पर्चेज असिस्टेंट बुधराम, वार्ड मेंबर भीम सिंह चतोंबा, पूर्व उपमुखिया गोपाल चतोंबा, , सुबोध मिश्रा, कैप्टन धीरेंद्र रजक के साथ साथ सभी स्थानीय ग्रामीण व आंगनबाड़ी केन्द्र के सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे .