
झारखंड सरकार की ओर से नशा उन्मूलन अभियान की शुरूआत की गई है। गुरुवार को से शुरू हुए अभियान क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में युवाओं, महिलाओं द्वारा नशा के खिलाफ एक साथ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर जीएसएलपीएस के अंतर्गत आने वाले तमाम कर्मी, सखी मंडल द्वारा एक रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।