Latest Posts

चौका एवं चांडिल की ओर जाने वाले सड़क मार्ग में लगे अवैध पार्किंग को कांड्रा पुलिस ने हटाया, अवैध पार्किंग करने पर की जाएगी कार्यवाही: कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो

Spread the love

कांड्रा ओवर ब्रिज से लेकर कांड्रा चौका जाने वाली सड़क के दोनों छोरों में बेतरतीब ढ़ंग से खड़े वाहनों को आज कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने तत्परता दिखाते हुए हटाया. बता दें कि यातायात व्यवस्था बाधित होने से वाहन चालकों को काफ़ी परेशानी हो रही है जिसको देखते हुए पुलिस ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवाया. कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो अपने दल बल के साथपहुंचे और अवैध पार्किंग को हटवाया .बता दें कि वाहनों के अवैध पार्किंग के कारण जाम तो लगता ही है साथ ही दुपहिया वाहन चालक इससे टकराकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.छोटे वाहनों को काफी ज्यादा परेशानी होती है. बड़े पैमाने पर लगे अवैध पार्किंग के कारण घंटों तक इस सड़क पर जाम लगा रहता है.इसी को मद्देनजर रखते हुए आज कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में अवैध पार्किंग वाले वाहनों को हटाया गया , ताकि जाम ना लगे और किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो. वहीं कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो कहा कि अवैध पार्किंग करने पर कार्यवाही की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!