##VIDEO

आज नोआमुंडी टिस्को गेट समीप खड़े ट्रक संख्या JH 05DF 6932 में बाइक संख्या JH05DK 3881 ने टक्कर मार दी. बता दें कि बाइक में दो लोग सवार थे.टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोहम्मद संजील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई . वहीं मोहम्मद एजाज गंभीर रूप से घायल हो गया.मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद संजील नोआमुंडी कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद सरफराज के पुत्र हैं .वहीं सूचना मिलते ही नोआमुंडी थाना घटनास्थल पर पहुंची . वहीं नोआमुंडी पुलीस ने तत्परता दिखाते हुए घायल को इलाज के लिए टिस्को हॉस्पिटल नोआमुंडी भेजा.