Latest Posts

केपीएस कदमा ने एक्सआईटीई अंडर-19 बास्केटबॉल टूर्नामेंट में ओवरऑल चैंपियनशिप हासिल की

Spread the love


एक्सआईटीई कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय अंडर -19 बास्केटबॉल टूर्नामेंट में केपीएस कदमा की टीम चैंपियन जबकि टीम जमशेदपुर उप विजेता रही। टीम पूर्वी सिंहभूम तृतीय स्थान पर रही। वहीं लड़कियों में केपीएस कदमा की टीम चैंपियन जबकि टीम जैप 1 उप विजेता रही। टीम पूर्वी सिंहभूम तृतीय स्थान पर रही। विजेता टीमों को आरएम अमलगम स्टील लिमिटेड के एचआर प्रसाद और टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट के जनसंपर्क अधिकारी जयकांत ने पुरस्कृत किया। एमएस एंटरप्राइजेज आदित्यपुर, अमलगम स्टील लिमिटेड कांड्रा, प्राइड यूनिफ़ॉर्म बिस्टुपुर, भालोटिया मोटर्स और पीयू सर्विस की ओर से प्रायोजित टूर्नामेंट में बिहार, बंगाल, ओड़िसा समेत कई जगहों की कुल 23 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में प्रिंसिपल डॉ फादर, फ्रांसिस ईए एसजे, वाइस प्रिंसिपल डॉ फादर मुक्ति क्लेरेंस, प्रो शैलेश दुबे, प्रो अकिंचन ज़ैक्सा, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, प्रो सुष्मिता चौधरी सेन, प्रो शालू कांत, नवल नारायण चौधरी, प्रो निशित सिंह, डॉ पार्थ प्रिया दास, डॉ राधा महली, डॉ राजेश राणा, डॉ स्वाति सिंह का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!