Latest Posts

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक नें नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया

Spread the love

समाहरणालय परिसर से उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के द्वारा आज नशा मुक्ति जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें। इस दौरान उपायुक्त ने पत्रकार से वार्ता करते हुए कहा कि नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन के द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया है। यह अभियान 15 अगस्त से 14 सितंबर 2023 तक संचालित होगा।

अभियान के तहत मासिक कैलेंडर के अनुसार विभिन्न विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा।उपायुक्त ने कहा अभियान के सफल संचालन को लेकर आज जागरूकता उद्देश्य से रवाना किए गए चलंत एलईडी जागरूकता वाहन के माध्यम से नशा-मुक्ति के प्रति विभिन्न ऑडियो/वीडियो क्लिप दिखाकर लोगों को प्रेरित किया जायेगा। इस दौरान उपायुक्त में समस्त जिलेवासियों अपील करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहें इस मुहिम में बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे, नशा मुक्ति के लिए सकारात्मक तथा सक्रिय प्रयास करें ताकि हम अपने जिले को बेहतर बना सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!