
आज नोआमुंडी प्रखंड के महूदी पंचायत के हर टोला महल्ला में रेली निकालकर घर घर तिरंगा का वितरण किया गया. वहीं इस रैली में नोआमुंडी पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी, पंचायत समिति सदस्य दिव्या जेराई,

उप मुखिया रेणु देवी, जेएसएलपीएस की जीसीआरपी लवली, जेएसएलपीएस की अध्यक्ष सोनाली बोदरा ,सचिव सीमा लोहार,

सदस्य मिथिला देवी ,पुष्पा लागूरी, रोंगोलता, जसोदा गोप ,बसंती गौर, निभा प्रसाद ,अनीता सिन्हा, पुनीता देवी आदि लोग उपस्थित थे.इस दौरान रैली के माध्यम से लोगों के बीच तिरंगा के महत्त्व को समझाया गया.

मेरी माटी मेरा देश अभियान के महत्त्व के बारे में आम जनो को जागरुक किया गया. मेरी माटी मेरा देश, मेरी माटी मेरी शान, मेरा देश मेरा अभिमान के नारे लगाते हुए और हाथों में तिरंगा लिए हुए रैली निकाली गई. वहीं इस बीच हमारे देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को भी याद किया गया.