
आमजनों में देशप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से देशभर में 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक “मेरी माटी मेरा देश” अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान को के तहत आज महुदी पंचायत अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नोआमुंडी में पौधा रोपण किया गया.प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो, महुदी पंचायत मुखिया लक्ष्मी देवी, पंचायत समिति सदस्य दिव्या जेराई, उप मुखिया रेणु देवी, मांगीलाल केरई, स्कूल वार्डन श्रुति भारती , पीटी टीचर चिंता, सुखमती लागुरी, जेएसएलपीएस की जीसीआर लवली,पूनम देवी,

उर्वशी ने संयुक्त से पौधारोपण किया. इस बीचप्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो ने कहा कि आज मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आज हम सभी मिलकर महुदी पंचायत अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नोआमुंडी में पौधारोपण कर रहे हैं . उन्होंने कहा पौधा लगाने से हमारा वातावरण स्वच्छ तो रहता ही है साथ ही हमें भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन की भी प्राप्ति होती है . उन्होंने कहा कि आगे की पीढ़ियों के लिए हमें पौधारोपण अवश्य करना चाहिए. वहीं महुदी पंचायत मुखिया लक्ष्मी देवी ने कहा कि आज मेरी माटी मेरा देश आभियान के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नोवामुंडी में पौधा रोपण किया गया .

उन्होंने कहा कि देश के प्रति देशप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से देशभर में 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक “मेरी माटी मेरा देश” अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नोआमुंडी में पौधारोपण किया गया.उन्होंने कहा कि हर इंसान को अपने जिंदगी में एक पौधा अवश्य ही लगाना चाहिए. पौधा लगाने से हमारा आसपास का वातावरण स्वच्छ रहता है साथ ही प्रदूषण भी कम होता है. इतना ही नहीं बल्कि, आज के समय में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य ही लगनी चाहिए ताकि यह हमारे आगे की पीढ़ियों के लिए लाभदायक हो.

इस कार्यक्रम को पंचायत समिति सदस्य दिव्या जेराई, समाजसेवी मांगीलाल केराई, रेनू देवी ,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन श्रुति भारती ने भी संबोधित किया.पौधरोपण कार्यक्रम में बिद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष सुखमती लागुरी जे0एस 0एल0 पी 0एस की जी 0सी 0आर लवली पूनम देवी एवं उर्वशी के अलावे विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थीं