
नोवामुंडी ओवर ब्रिज में विद्युत् कनेक्शन की तैयारी चल रही है. ओवर ब्रिज में डीवीसी के द्वारा बिजली का कनेक्शन किया गया है.आपको बता दें कि 4 दिसंबर को सांसद गीता कोड़ा और विधायक सोनाराम सिंकू ने विधिवत फीता काटकर ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया था .वहीं आज से पूरे ओवरब्रिज में लगे स्ट्रीट लाइट में बिजली के कनेक्शन का कार्य शुरू कर दिया गया है.

आपको बता दें कि ओवरब्रिज में लाइट तो लगी हुई थी पर उस में बिजली का कनेक्शन नहीं किया गया था.कुछ देर बाद नोवामुंडी ओवरब्रिज में एक एक कर सारी लाइट जलेगी और पूरा नोवामुंडी ओवरब्रिज रोशनी से जगमगा जाएगा. ओवरब्रिज में लाइट के लगने से लोगों में काफी खुशी भी देखी जा रही है क्योंकि उद्घाटन के इतने दिनों बाद बिजली कनेक्शन का कार्य शुरू किया गया है.

बताया गया कि ओवरब्रिज के बनने से लोगों को रेलवे फाटक के जाम से निजात मिली है. आपको बता दें कि ये ओवरब्रिज किरीबुरु, बड़बिल, टाटा, रांची , जामदा आदि शहरों को जोड़ती है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे एवं बड़े वाहनों का आवागमन इस ओवरब्रिज से होता है. वहीं सांसद गीता कोड़ा और विधायक सोनाराम सिंकु का नोवामुंडी के लोगों ने धन्यवाद किया .