Latest Posts

आदित्यपुर में कंपनी के बाहर खड़ी बाइक चोरी होने पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन

Spread the love


आदित्यपुर थाना अंतर्गत एलाइड थर्माकोल कंपनी के बाहर खड़े मजदूर की बाइक चोरी होने के बाद मजदूरों ने प्रबंधन से बाईक देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उसके बाद थाने पहुंच वहां भी प्रदर्शन किया। मजदूरों ने थानेदार से अविलंब बाइक चोर को ढूंढने की मांग की है। इस सबंध में मजदूर सुबोध महतो ने थाने में एक आवेदन भी दिया है। इसमें उन्होंने बताया कि रविवार को कंपनी में काम करने अपनी बाइक संख्या (जेएच05बीएफ- 8536) से आया था। कंपनी में पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण कंपनी के बाहर ही बाइक पार्किंग कर काम पर गया था। जहां से दोपहर 12 बजे के आसपास उसकी बाइक चोरी चली गई। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता ठिकाना नहीं चल सका है। मजदूर ने थानेदार से अविलंब अपनी बाइक ढूंढ निकालने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!