Latest Posts
आनंद बिहारी दुबे ने कहा:मानगो की जन समस्याओं को तत्परता से समाधान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं मौलाना अंसार खानबागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना के पाइपलाइन काम में एक मजदूर की हुई मौत, जिला पार्षद डॉक्टर परमार पहुंची एमजीएम अस्पतालफल गद्दी का साकची एमजीएम अस्पताल के समीप हुआ उद्घाटनजमशेदपुर में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश ,भाजपा ने की पाकिस्तानी नागरिकों को जिले से बाहर करने की मांग,कांड्रा लाहकोठी में समाजसेवी डॉक्टर जोगिंदर के आवास पर पहूँची पूर्व सांसद गीता कोड़ा का भव्य स्वागत, कांड्रा जंक्शन में कोरोना काल से बंद पड़े ट्रेनों के ठहराव को लेकर ग्रामीणों ने रखी मांग

सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन ने की सीएम के नाम ज्ञापन सौंप बांग्ला भाषा को उचित स्थान प्रदान करने की मांग

Spread the love

सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल सेंट्रल कमेटी सेक्रेटरी विश्वनाथ घोष के नेतृत्व में सीएम के नाम जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपा। इसमें राज्य में बांग्ला भाषा को उचित स्थान प्रदान करने, राज्य के सभी जिलों के विद्यालयों में बंगला शिक्षकों की नियुक्ति करने, वर्ग 1 से लेकर 10 तक बांग्ला भाषा की पुस्तकों की आपूर्ति करने, रेलवे स्टेशनों में पुनः बांग्ला में लिखे गए नाम पट्ट लगाने समेत कई मांगें रखी। बताया गया कि राज्य के पांच प्रमंडलों के अधिकांश जिलों में बांग्ला भाषा, बांग्ला लोकाचार, बांग्ला रीति रिवाज, बांग्ला लोक उत्सव, बांग्ला लोक कला आज भी जीवन्त है। राज्य के 42% से भी अधिक की आवादी बांग्ला भाषा बोलती और समझती है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बांग्ला ही प्रमुख बोल-चाल की भाषा है। 23 वर्षों में सत्ता एवं शासन द्वारा राज्य में बांग्ला भाषा एवं बांग्लाभाषियों की घोर उपेक्षा की गई है। इससे संपूर्ण राज्य में बांग्लाभाषियों में रोष है। इसमें शांति मुखर्जी, जयंतो बोस, चिन्मय पात्रो, भास्कर दासगुप्ता, सुब्रतो राय, तपन दास, जय चक्रवर्ती, पल्लव चौधरी, गौतम आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!