

चाईबासा। चाईबासा शहर से 4 किलोमीटर दूर तुईवीर गांव के पास तेज रफ्तार से स्विफ्ट डिजायर कार ने स्कूटी सवार दो युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। युवक को स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है। स्कूटी सवार युवक को सिर, पैर और शरीर के काफी हिस्सो में चोट लगी लगी है। स्विफ्ट डिजायर कार ( जेएच 05 सी2 6344 ) की स्कूटी से टक्कर इतनी जोरदार थी की वह कार पलट गया।