
आदित्यपुर थाना अंतर्गत आदित्यपुर-कांड्रा रोड पर डीवीसी मोड़ के पास 23 जून रात ट्रक से टकरा कर गंभीर रूप घायल हुए कार चालक श्यामलाल महतो (42) का टीएमएच में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई।

इससे उसकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक दुग्धा पंचायत के बड़काटांड़ रामजीवनपुर का रहने वाला था, जो फिलहाल में कदमा ईसीसी फ्लैट क्वार्टर में परिवार संग रहता था। वह टाटा स्टील के प्लेट प्लांट का सीनियर सुपरवाइजर था। परिवार में उसकी पत्नी समेत एक 12 वर्षीय बेटा है।