
कांड्रा क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में बिजली गुल रहने की समस्या को लेकर विद्युत उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है। एक तरफ भीषण गर्मी से लोग काफी त्रस्त है और बिजली के बार बार कटने के कारण लोगों का घर में रहना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली बंद रहने की जानकारी के लिए उपभोक्ता विभगीय अधिकारी को फोन लगाते हैं तो वे फोन नहीं उठाते हैं। पिछले एक महीने से ग्रामीण क्षेत्र में सुबह और देर रात को घंटों तक बिजली बंद कर दी जा रही है। ग्रामीणों कहा कि बार बार बिजली गुल और लो वोल्टेज की समस्या सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में हो रही है।दिन और रात में कई बार बिजली गुल हो रही है। कांड्रा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल होने का सिलसिला सुबह से शुरू होकर आधी रात तक जारी रहता है। संबद्ध अधिकारी कहते है कि फॉल्ट आया है, मरम्मत जारी है। लेकिन लोगों की शिकायत है कि मेंटनेस के बाद भी क्यों बिजली गुल हो जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली सप्लाई करने के बिजली विभाग के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। यहाँ तक की थोड़ी बहुत बारिश भी होती है तो लाइन काट दी जाती है।