
आरआईटी पुलिस ने एक और नाबालिग लड़की को शादी की नियत से अपहरण कर भगा ले जाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज भेज दिया है। बता दें कि दो दिन पहले भी पुलिस ने एक नाबालिग को शादी की नियत से भगा ले जाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानेदार सागर लाल महथा ने बताया कि पूर्ण चंद्र प्रधान ने बोकारो सेक्टर 6 निवासी विकास कुमार के खिलाफ अपनी नाबालिग पुत्री को शादी की नियत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराई थी। कांड की गंभीरता को देख एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने त्वरित कार्रवाई कर तकनीकी एवं मानवीय सहयोग से अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद करते हुए आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।