Latest Posts

कांड्रा: उड़ीसा संपर्क क्रांति से उतरे नाबालिक को आरपीएफ ने दो चोरी के मोबाइल के साथ धर दबोचा

Spread the love

कांड्रा स्टेशन में गश्ती के दौरान एक नाबालिक लड़का उम्र 14 बर्ष को चोरी किए हुए दो मोबाइल के साथ पकड़ा गया.जानकारी दी गई की नाबालिक लड़का उड़ीसा संपर्क क्रांति से आ रहा था. यह ट्रेन दिल्ली से टाटा आ रही थी. जब ट्रेन कांड्रा स्टेशन में आज सुबह तकरीबन 6:35 में रुकी तो वह लड़का ट्रेन से उतर कर भागने की कोशिश करने लगा. शक होने पर एएसआई नागेंद्र सिंह ,आरपीएफ श्रवण कुमार पाल और प्रविश चंद्र यादव ने उसे पकड़ा. तहकिकात के दौरान उसके पास से दो मोबाइल सेट पकड़ाया गया है जिसमें से एक रेडमी और एक रियल मी का है. एक नाबालिक को आरपीएफ ने चांडिल जी0 आर0 पी 0को सौंप दिया है.जानकारी दी गई कि एएसआई नागेंद्र सिंह ,आरपीएफ श्रवण कुमार पाल और प्रविश चंद्र यादव प्लेटफार्म नंबर 2 एवं 3 में गश्त कर रहे थे कि इसी दौरान ट्रेन नंबर 12830 उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस डाइवर्ट रूट होने के कारण प्लेटफार्म संख्या 02में समय 6:35 बजे आकर खड़ी हो गई . ट्रेन से यात्री उतर रहे थे कि इसी बीच देखा गया कि एक नाबालिक उम्र लगभग 14 वर्ष ट्रेन से उतर कर प्लेटफार्म पर स्थित फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ रहा है संदेहास्पद प्रतीत होने पर जब उसे रुकने के लिए आवाज दिया गया तो वह तेजी गति से सिढ़ी पर चढ़ने लगा ऐसा देखकर गश्ती दल द्वारा उसे ब्रिज पर ही पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ किया जाने लगा.पूछे जाने पर उसने बताया कि वह तीन-चार दिन पहले बक्सर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर दिल्ली गया था जिसके दौरान उसने एक मोबाइल चोरी की और दिनांक 13.06.23 को सुबह में दिल्ली से टाटानगर के लिए गाड़ी पकड़ा था जिसके दौरान उसने एक और मोबाइल चोरी की और आगे बताया कि जब गाड़ी कांड्रा स्टेशन में रुकी तो वह यह सोचते हुए उतरा की मोबाइल को बेचकर पुन: अपने घर के लिए कोई ट्रेन पकड़ लेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!