Latest Posts

शनिदेव भक्त मंडली ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत एक निर्धन परिवार की बेटी की शादी में किया सहयोग

Spread the love

श्री शनिदेव भक्त मंडली ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत एक निर्धन परिवार की बेटी की शादी में आर्थिक सहयोग किया। चांडिल तिरुलडीह चोड़ा निवासी गुरवा लोहार व तरवा लोहार की बेटी रीना लोहार की शादी 11 मई को मंदिर में होनी तय की गई है। फिलहाल लोहार परिवार कदमा मरीन ड्राइव बागे बस्ती में रहता है। रीना के पिता अस्वस्थता के कारण काम धंधे नहीं कर सकता हैं जबकि मां तरवा लोहार लोगों के घरों में झाड़ू पोंछा कर परिवार का भरण पोषण करती है। पैसे के अभाव से वे बेटी की शादी करवाने में असमर्थ हैं। उन्होंने मंडली के सामने आर्थिक सहयोग की गुहार लगाई। मंडली सदस्यों ने इसे गंभीरता से ले आपस में पैसे इकट्ठे कर दान सामग्री के तौर पर एक स्टील अलमारी, एक स्टील पलंग व एक लकड़ी का ड्रेसिंग टेबल खरीद उसके कदमा स्थित घर जाकर प्रदान किया और रीना की सुखी दांपत्य जीवन की कामना की। इसमें मंडली संरक्षक देवब्रत घोष, सचिव उज्ज्वल घोष, मंटू सिंह मोदक, रतन सिंह मुंडा, आशीष बनर्जी, विश्वजीत नंदी, विकास शर्मा, मिलन कांति सांतरा, गौरंगो धर, सुहागी लोहार, मंगला देवी,लखी लोहार आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!