
जेवियर स्कूल गम्हरिया के निवर्तमान प्रिंसिपल
फादर टोनी राज एसजे को भावभीनी विदाई दी गई। जेवियर स्कूल में एक साल से अधिक सेवा देने के उपरांत उनका ट्रांसफर सेक्रेड हार्ट कॉलेज चेन्नई में कर दिया गया है। फादर टोनी ने अपने कार्यकाल के दौरान स्कूल को एक बेहतरीन शैक्षणिक संस्थान में बदल दिया। उनके नेतृत्व में जेवियर स्कूल ने शैक्षणिक के साथ-साथ खेल और अन्य तरह की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं नव पदस्थापित प्रिंसिपल फादर सेबस्टीन एसजे का भव्य स्वागत किया गया। फादर सेबस्टीन इससे पहले डी-नोबिली स्कूल भूली धनबाद में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे। इसमें वाइस प्रिंसिपल फादर दयानिधि, सिस्टर रेशमी, सिस्टर अर्चना, ब्रदर अमलराज समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए।