
गम्हरिया प्रखंड के कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा बाँधा घाट निवासी अनीता दास के घर जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल और कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह पहुंच कर उनकी बेटी संतोषी दास की शादी के लिए आर्थिक सहयोग किया .

जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल और कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह ने परिजनों को आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया.जिला परिषद पिंकी मंडल और कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह ने कहा कि पंचायत का कोई भी आदमी जिन्हें मदद की जरूरत हो निःसंकोच मदद ले सकते हैं.

उन्होंने कहा कि किसी की शादी या किसी को भी किसी तरह की जरुरत हो तो मुझसे संपर्क करें.उनकी सहायता का हर संभव प्रयास किया जायेगा .मौके पर मुख्यरूप से जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल , और कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह उपस्थित थी