
ब्राउन शुगर के लिए कुख्यात हो चुके आदित्यपुर के लिए पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां पुलिस ने ब्राउन शुगर खरीद- बिक्री करने के आरोप में भाई- बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए ब्राउन शुगर तस्कर इमदाद खान उर्फ बाबू और उसकी बहन आसमा परवीन है। जबकि इस गिरोह का सरगना मोगला की तलाश पुलिस कर रही है। मोगला पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद का रहने वाला है।

मंगलवार को पीसी कर एसपी आनंद प्रकाश ने इसकी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि तस्कर इमदाद खान एक हिस्ट्रीशीटर अपराधकर्मी है और साबिर हत्याकांड का फरार अभियुक्त भी है। जो पूर्वी सिंहभूम जिला के गोलमुरी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में छिपकर रह रहा था। साबिर हत्याकांड मामले में सद्दाम के जेल जाने के बाद उसकी बहन आसमा परवीन जो जमशेदपुर के धातकीडीह में रहकर मुर्शिदाबाद के रहने वाले मोगला के साथ ब्राउन शुगर की तस्करी करती थी

। इमदाद खान गिरफ्तारी के डर से गोलमुरी में किराए के मकान में रहने लगा और बहन आसमा परवीन के साथ मिलकर मोगला के साथ ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने लगा। एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि 1 मई की रात 8 बजे सूचना प्राप्त हुई कि आदित्यपुर थाना कांड संख्या 277/ 22 साबिर हत्याकांड के अप्राथमिक फरार अभियुक्त इमदाद खान उर्फ बाबू पूर्वी सिंहभूम जिला के गोलमुरी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में छिपकर रह रहा है। इसके बाद एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गोलमुरी स्थित किराए के घर में छुप कर रह रहे इमदाद खान उर्फ बाबू को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। उसे आदित्यपुर थाना लाया गया जहां पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि सद्दाम खान के साथ मिलकर आदित्यपुर में वह ब्राउन शुगर बेचता था। साबिर हत्याकांड में सद्दाम के जेल जाने के बाद वह अपनी बहन के साथ मिलकर ब्राउन शुगर की तस्करी करने लगा। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उसके आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती स्थित मकान में ब्राउन शुगर एवं ब्राउन शुगर बेच कर रखे गए पैसे रखे गए हैं। जिसे बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि करीब चार लाख रुपए के ब्राउन शुगर बरामद किए गए हैं।. उन्होंने न केवल जिला पुलिस बल्कि झारखंड पुलिस के लिए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा इस टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नगद पारितोषिक दिया जाएगा।

छापेमारी दल में थानेदार राजन कुमार, एसआई अभिषेक कुमार, सुमन सौरभ, राजू राणा, समा सुसारी लाकड़ा, हवलदार मोहन भेंगरा, आरक्षी अशोक कुमार यादव, महिला आरक्षी मोनिका गुड़िया, आरक्षी बालचंद्र कुमार चौधरी, चालक हरिश्चंद्र तिरिया एवं मंटू तिवारी शामिल थे।