
आदित्यपुर -कांड्रा मेन रोड पर छोटा गम्हरिया स्थित आराध्या इंटरप्राइजेज हार्ड वेयर दुकान से चोरों ने सोमवार की रात नकद 55 हजार रुपए समेत लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली। चोरों ने दुकान के उपर लगे एजबेस्टस तोड़ दुकान में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मंगलवार सुबह दुकान के मालिक राम भूषण तिवारी जब दुकान पंहुचे तो छत का एजबेस्टस टूटा हुआ और नकदी समेत अन्य सामान गायब पाया। उन्होंने इसकी सूचना गम्हरिया पुलिस को दे कार्रवाई की मांग की।