Latest Posts

ऐतिहासिक होगा प. सिंहभूम जिला में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम : जिलाध्यक्ष

Spread the love

शामिल होंगे कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के कई मंत्रीगण

चाईबासा : जिला कांग्रेस कमिटी , प०सिंहभूम के तत्वाधान में एक अति आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में एवं जिला प्रभारी विजय खान एवं जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु की उपस्थिति में कांग्रेस भवन में किया गया, ज्ञातव्य हो कि दिनांक 8/4 /2023 दिन शनिवार, समय 4:00 संध्या को झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर , नेता विधायक दल आलमगीर आलम , प०सिंहभूम जिला के प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख , कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की आदि कोल्हान की धरती चाईबासा में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आगमन हो रहा है, आज की बैठक में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम तय किया गया ।4:00 बजे संध्या को सुफ्लसाई चौक, चाईबासा में भगवान बिरसा मुंडा के आदम कद प्रतिमा का माल्यार्पण कर, बाईक रैली के साथ जुलूस के शक्ल में शहीद पार्क स्थित गांधी मैदान में महात्मा गांधी का माल्यार्पण किया जाएगा तत्पश्चात गांधी मैदान चौक पर ही एक आम सभा को संबोधित करेंगे , कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का एक टीम का गठन किया गया है , जिन्हें कार्यक्रम की जिम्मेदारी प्रदान की गई है ।
बैठक के उपरांत झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।
बैठक का संचालन जिला महासचिव राज कुमार रजक ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव त्रिशानु राय ने किया ।
बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी , सभी प्रखंड अध्यक्ष / नगर अध्यक्ष , सभी प्रकोष्ठ विभाग संगठन के अध्यक्ष , चेयरमैन उपस्थित थे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बनाई गई कमेटी:-

स्वागत समिति

देवेन्द्र नाथ चंपिया ,अम्बर राय चौधरी ,मायाधर बेहरा ,नीतिमा बारी , प्रीतम बांकिरा ,धन्यश्याम गागराई , राज कुमार रजक , त्रिशानु राय , लक्ष्मण हासदा , डॉ. नन्द लाल गोप , जंग बहादुर , दीनबंधु बोयपाई , आनंद सिंकु , पूर्ण चन्द्र कायम , इम्तियाज खान ,रंजीत यादव बालेमा कुई , अनिता सुम्बरुई ,नूतन बिरुवा , नूतन ज्योति सिंकु , पुरेन्द्र हेम्ब्रम , निसार अहमद , रमेश सिंह , राजेश शुक्ला , कैरा बिरुवा ,।

अनुशासन समिति

जितेन्द्र नाथ ओझा , संतोष सिन्हा , मो०सलीम , ललित कुमार कर्ण , रंजीत यादव , विकास वर्मा , राकेश कुमार सिंह , विश्वनाथ तामसोए, शंकर बिरुली, राहुल दास , रवि कच्छप , डॉ. क्रांति प्रकाश , जगदीश सुंडी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!