
कांड्रा पंचायत में इन दिनों बसंती पूजा की धूम मची है. चैत्र नवरात्र के महाअष्टमी के दिन से विभिन्न स्थानों में देवी की प्रतिमा और कलश स्थापित कर आराधना की जा रही है. बसंती दुर्गोत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है.चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर बुधवार को कांड्रा बाजार स्थित काली मंदिर में मां बसंती की प्रतिमा स्थापित कर विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान किए गए.

सुबह 6 बजे से ही मंदिरों में भक्त दर्शन के लिए उमड़ने शुरू हो गए. माता के दर्शन के लिए मंदिरों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा. कांड्रा बाजार स्थित काली मंदिर में मां बसंती कि पूजा अर्चना करनेे वालों की सुबह सेे ही लंबी कतार लगी थी.आपको बता दें कि नवरात्र को लेकर मंदिर को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है.

पंडित द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ यहां भक्ति भाव से पूजा अर्चना कराया गया. माता के दर पर पहुंचे सभी ने अपने परिवार की सुख शांति के लिए पूजा अर्चना की.मान्यता है कि अष्टमी और नवमी को देवी की विशेष रूप से पूजा की जाती है.विधिवत तरीके से पूजा करने से सबकी मनोकामना पूरी होती है.

सभी श्रद्धालु मां की भक्ति में लीन होते हुए देखे गए.
वहीं जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने भी मंदिर में मां के चरणों में माथा टेका और अपने क्षेत्र के खुशहाली की कामना की. जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने कहा कि मां की पूजा अर्चना करने से सारे पाप कट जाते हैं और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.

आज के दिन मां की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है .उन्होंने कहा कि जो भक्त मां की पूजा करता है उस पर मां अपनी विशेष कृपा बरसाती है और सदैव अपने भक्तों की रक्षा करती है.