
कांड्रा पंचायत अंतर्गत वार्ड नं 13 में शिव मंदिर के समीप सड़क के बगल में खराब पड़े चापाकल का अमलगम स्टील पावर लिमिटेड के सीएसआर के तहत खराब पड़े चापाकल का मरम्मत कराया गया.
आपको बता दें कि विगत 5 दिनों से ये चापाकल काफ़ी खराब पड़ा था. जिस कारण ग्रामीणों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. आपको बता दें की कुछ दिन पूर्व ही संचार भारत न्यूज़ ने चापाकल की समस्या को बारीकी से प्रकाशित किया था . जिसके बाद ग्रामिणों ने अपनी समस्या से अमलगम स्टील पावर लिमिटेड के सीएसआर विभाग के राम महतो को अवगत कराया , जिसके बाद चापाकल को तुरंत ही ठीक कराया गया. वहीं चापाकल के ठीक हो जाने के बाद ग्रामीण काफी खुश हैं. पुष्पा महतो, भागेश्र्वरी देवी, रेखा महतो, आरती महापात्रा, सुसेन महतो, अंजू मंडल, रेनू गुप्ता ने अमलगम स्टील पावर लिमिटेड और सीएसआर विभाग के राम महतो का आभार प्रकट किया.