
जमशेदपुर। बागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना के तहत कुसुम घाट में चल रहे पाइपलाइन के काम के दरमियान एक मजदूर के मिट्टी में दबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार एमजीएम अस्पताल पहुंची। पहुंच कर परिवार वालों से मिली। पीएचडी विभाग के अफसर और प्रीति इंटरप्राइजेज के अधीकृत कर्मचारी से बात की। मामले की जानकारी उप विकाश आयुक्त
अनिकेत सचान को दी। उचित मुवावजे के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।