
कांड्रा मोड़ टोल प्लाजा के पास दो बाइक के बीच हुई भिड़ंत में दो युवक घायल हो गए. यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया उपरड़बेड़ा निवासी छुटु तांती सुबह गम्हरिया उपरड़बेड़ा से ड्यूटी के लिए सरायकेला जा रहे थे वही राजू महतो गांव केन्दुआडीह तमाड़ निवासी सरायकेला जिले के कोलाबिरा से गम्हरिया के तरफ आ रहे थे जैसे ही वह कांड्रा मोड़ टोल प्लाजा के पास पहुँचे की दोनों बाइक वापस में टकरा कर बीच सड़क पर गिर गए.वहीं दोनों युवकों के पाँव में चोट आई है .
जिन्हें जेआरडीसीएल एंबुलेंस के पारामेडिकल डा0 गोपाल महतो की देखरेख में उपचार के लिए आदित्यपुर सिदेश में भर्ती कराया गया जहां स्थिति को देखते हुए दोनों घायलो को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया . जहां उनका इलाज चल रहा है.