Latest Posts

कम मजदूर, फिर सुपरवाइजर गायब होने के जन शिकायत पर विधायक सरयू राय ने सप्ताह में दूसरी बार किया सोनारी स्थित मिनी डिपो का दौरा

Spread the love

जमशेदपुर। जनता की शिकायत पर एक बार फिर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को सोनारी के मिनी डिपो (जहां सफाई मजदूर इकट्ठा होते हैं) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आज भी मजदूरों की संख्या कम थी। लगभग 20 मजदूर वहां दिखे। ठेकेदार का कोई सुपरवाइजर आज भी नहीं मिला। जेएनएसी की तरफ से देख-रेख करने वाला भी कोई नहीं मिला।
यहां जारी बयान में सरयू राय ने कहा कि ऐसा लगता है कि जेएनएसी ठेकेदारों को सफाई का जिम्मा देकर सो गया है। उक्त मिनी डिपो से यह पता नहीं चलता कि कितने मजदूर आए, उन्हें कहां काम पर भेजा गया, रजिस्टर तक नहीं है। पिछले दौरे में भी यही कमियां थीं। आज अफरातफरी का माहौल था।

उन्होंने जानना चाहा कि ठेकेदार गैर हाजिर मजदूरों की हाजिरी काटता है या पूरे पैसे दे देता है। उन्हें वहां तैनात मुंशी ने बताया कि 10 मजदूर डोर-टू-डोर काम करने गये हुए हैं। मुंशी यह जानकारी नहीं दे पाया कि कौन मजदूर गया है, किस इलाके में गया है, किस गाड़ी से गया है। उन्होंने कहा कि यह विडंबना ही है कि जेएनएसी ठेकेदारी किसी को भी दे दे, मुंशी वही रहता है, जो आज है। सफाई व्यवस्था लुंज-पुंज है। जब इस बारे में जेएनएसी से बात की जाती है तो कहा जाता है कि सफाई मजदूर बढ़ा रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर कोई दिखता नहीं।

सरयू राय ने कहा कि उप नगर आयुक्त को यह देखना होगा कि वहां पर जेएनएसी की तरफ से कोई हो जो काम-धाम देखे। अगर जेएनएसी सोया रहेगा तो ठेकेदार यूं ही मनमानी करते रहेंगे। मोहल्लों में सफाई का काम नहीं होगा। सड़कों पर यूं ही कचरा बिखरा रहेगा, जैसा आज दिखा। ऐसे ठेकेदार को बदलें। उनके कार्यकर्ता वहां आते रहेंगे। जरूरत पड़ने पर जनदबाव बनाया जाएगा।
श्री राय के साथ जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, प्रशांत पोद्दार, अशोक सिंह, प्रदीप सिंह, महेंद्र यादव, बाबू सिंह, नरेश बागती, संजय रजक, रवि शर्मा, संजय मुंडा समेत दर्जनों लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!