कांड्रा : कांड्रा स्थित एसकेजी कॉलोनी वार्ड नंबर 13 में बने चापाकल की हालत खराब हो गई है. चापाकल खराब हो जाने से आस पास व राहगीरों को परेशानी हो रही है.

विदित हो कि उक्त स्थान पर यही एक मात्र चापाकल है जो खराब हो चुका है.वहीं महिलाओ ने बताया कि कांड्रा स्थित एसकेजी कॉलोनी वार्ड नंबर 13 के दर्जनों परिवार के लोग इसी चापाकल पर आश्रित है. चापाकल खराब होने ने से कांड्रा एसकेजी वार्ड नंबर 13 के साथ साथ आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है .

साथ ही चापाकल के पास बना सीमेंट का पक्का पूरी तरीके से टूट चुका है, साथ ही पानी के निकास का जो प्रबंध किया गया था, वह भी टूट चुका है,जिसके कारण सारा पानी रोड पर बह जाता है.जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.चापाकल के पास काफी गड्ढा हो गया है जिसके कारण सारा पानी वहां इकट्ठा हो जाता है.

सीमेंट का पक्का टूट जाने से लोगों को पानी भरने में भी काफी परेशानी होती है .वहीं महिलाओं ने कांड्रा पंचायत से चापाकल की शीघ्र मरम्मत कराने की अपील की है.वहीं इस बीच मुख्य रूप से पुष्पा महतो, आरती महापात्रा, अंजू मण्डल, भागेश्वरी देवी, रेणु गुप्ता, सुसेन महतो,रेखा महतो उपस्थित रहीं.