
उषा मोड़ से टीएसजी की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 24 घंटे चलती रहती है। करीब 1.5 किलोमीटर के दायरे में टाटा स्टील सहित दर्जनभर छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयां संचालित होती हैं, जिसके कारण भारी वाहनों का लगातार परिचालन होता है।स्थानीय लोगों और औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों के अनुसार, उक्त सड़क पर कई झुग्गी-झोपड़ियां और गुमटियां अवैध रूप से बन गई हैं, जिससे सड़क संकरी हो गई है और आवागमन बाधित होने लगा है। सड़क किनारे वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से स्थिति और अधिक गंभीर बन गई है। ड्यूटी टाइम में सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। दैनिक भोगी मजदूरों के समर्थन में झामुमो नेता सह समाजसेवी भोमरा माझी ने अवैध अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित कराने की मांग की है। श्री मांझी ने कहा कि यह मार्ग औद्योगिक क्षेत्र की महत्वपूर्ण लाइफलाइन है और प्रतिदिन हजारों कर्मचारी और वाहन इससे गुजरते हैं। ऐसे में सड़क की चौड़ाई बनाए रखना और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जियाडा और जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे सभी अवैध अतिक्रमणों को हटाया जाय और ट्रैफिक पुलिस की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए ताकि पुनः अतिक्रमण या अनियंत्रित पार्किंग न हो सके। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिला प्रशासन शीघ्र कार्रवाई कर इस मुद्दे को प्राथमिकता देगा ताकि दुर्घटनाओं की संभावना को रोका जा सके और सुचारू परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित हो।