
जमशेदपुर। टेल्को वर्कर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी के नर्सरी मजदूरों की समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। धरना स्थल पर सोसाइटी के सचिव सहित प्रबंधन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई, जिसमें मजदूरों की प्रमुख समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया गया। इस दौरान बताया गया कि पूर्व में भी सोसाइटी ने इन नर्सरी मजदूरों को उच्च न्यायालय में अपने स्थायी मजदूर के रूप में स्वीकार किया था। वर्ष 2010 में जब इन मजदूरों को फ्लोरा सोसाइटी को सौंपने का प्रयास किया गया था, तब भी श्री दूबे के नेतृत्व में मजदूरों ने 18 दिनों का तालाबंदी आंदोलन किया था, जिसके बाद प्रबंधन को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा था।
अब पुनः कंपनी द्वारा फ्लोर सोसाइटी को इस कार्य में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही, मजदूरों की नियमित वेतनमान का भुगतान, उनकी सेवाओं का क्रोशिया भुगतान, ग्रेड के अनुसार वेतन निर्धारण तथा अटेंडेंस व्यवस्था में सुधार की मांग की गई।
वार्ता के दौरान सोसाइटी सचिव महोदय ने सभी बिंदुओं को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है, जिसके लिए सोमवार तक का समय दिया गया है। अगर निर्धारित समयसीमा तक सभी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो मंगलवार से मजदूर अनिश्चितकालीन आंदोलन की राह पर जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन और टेल्को कोआप्रेटिव सोसाइटी की होगी।
आज के इस धरने में कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे के साथ युवा कांग्रेस के सर्वश्री सनी सिंह, निखिल तिवारी, सुशील घोष, जगत सिंह सहित सैकड़ो मजदूर उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित मजदूरों में किशोर पांडे, बलिया सोरेन, दिनेश राय, इंदल कुमार, रोहिडा हेंब्रम, अरविंद श्रीवास्तव, सोमनाथ पत्रो, सुशीला, नीला नीलू, ममता देवी, सुलेखा कुमारी, ज्योति कुजूर, चंपा भूमि, चंपा कर्मकार, जय मां शारदा, सुनीता, डिग्गी, चंदू वार्ड आदि शामिल रहे।
कंपनी प्रबंधन को सोमवार तक का समय दिए जाने के बाद आज का धरना-प्रदर्शन समाप्त किया गया।