Latest Posts

युवक समिति कांड्रा बस्ती बजरंग आखड़ा द्वारा भव्य रूप में मनाई जाएगी रामनवमी, गाजे बाजे के साथ कल निकाली जाएगी कलश यात्रा : अध्यक्ष लाल बाबू महतो

Spread the love

रामनवमी का त्यौहार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम और उल्लास के साथ भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा.इसकी तैयारी की जा रही है.शहर के सभी अखाड़ों के द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी . वहीं युवक समिति कांड्रा बस्ती बजरंग आखड़ा के अध्यक्ष लाल बाबू महतो ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण पूरे विश्व में त्राहिमाम मचा हुआ था.

जिसके कारण शोभा यात्राएं नहीं निकाली गईं परंतु इस बार परिस्थिति बहुत ही अच्छी है. इस बार रामनवमी पूरे उल्लास के साथ मनाई जाएगी.इसके लिए हमलोग तैयारी में जुट गए हैं साथ ही लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है.कोरोना काल के बाद इस बार चारों तरफ उल्लास है.

युवक समिति कांड्रा बस्ती बजरंग आखड़ा के अध्यक्ष लाल बाबू महतो ने बताया कि कल युवक समिति कांड्रा बस्ती बजरंग आखड़ा हनुमान मंदिर से युवक समिति कांड्रा बस्ती बजरंग आखड़ा द्वारा 22 मार्च को सुबह 7 बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी . वहीं 23 मार्च को जागरण का आयोजन रात्रि 9:00 से किया गया है , 30 मार्च को राम नवमी पूजा एवं दोपहर 12:00 से भंडारा का आयोजन किया गया है

साथ ही 31 मार्च को रामनवमी अखाड़ा एवं जुलूस संध्या 4:00 बजे से निकाली जाएगी जिसको लेकर दिन-रात तैयारी की जा रही है वही रामनवमी को सफल बनाने के लिए कमेटी के अध्यक्ष लाल बाबू महतो,सचिव महिंद्र नंन्दी कोषाध्यक्ष विश्वनाथ रजक एवं राकेश रजक, कांड्रा पंचायत समिति सदस्य पूर्व मुखिया सह कमिटी के संरक्षक होनी सिंह मुंडा , बप्पा पात्रो, ग्राम प्रधान सुरेश महतो,शंकर महतो,दिलीप दे,धीरेन गोराई,मधु गोराई,तपन चंद्र,डोमन दत्ता,प्रेम रजक,सुख चंद्र महतो,प्रदीप गोराई,अक्षय गोराई,बादल गोराई,वीरू घटवारी,बम्बल दास,प्रेम रजक,मनीष प्रसाद,राजकुमार प्रसाद ,विजय कुम्भकार दिन रात लगे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!