Latest Posts

टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट के एमडी के साथ मंत्री चम्पई सोरेन की बैठक में
प्रदूषण को जड़ से समाप्त करने का दिया आश्वासन,

Spread the love

गम्हरिया:प्रदूषण के खिलाफ झामुमो के आक्रामक रुख को देखते हुए टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट ने समस्या को जड़ से समाप्त करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही वल्लभ स्टील के 234 कामगारों को नियोजन, बड़ा गम्हरिया के बांकी बचे विस्थापित बेरोजगार युवकों को नियुक्ति पत्र समेत जमींदाताओं के बकाये मुआवजे की राशि का भुगतान भी शीघ्र करने का आश्वासन दिया है। रविवार को रांची स्थित आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन के साथ उनके मंत्रालय स्थित कार्यालय में टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट के एमडी आशीष अनुपम के साथ हुई वार्ता में मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार के बाद यह आश्वासन दिया गया। बैठक में मंत्री सोरेन ने टीएसएलपी के एमडी को दो टूक लहजे में प्रदूषण को बंद करने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेतहासा प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गयी है। इससे ग्रामीणों को हर हाल में निजात दिलाएं। इससे पूर्व झामुमो प्रखंड कमेटी की ओर से क्षेत्र की प्रमुख समस्या प्रदूषण समेत अन्य मांगों से संबंधित आवेदन मंत्री सोरेन को देकर कार्रवाई की मांग की गयी थी। मंत्री की ओर से जन समस्याओं से जुड़े मुद्दे पर वार्ता के लिए टाटा स्टील के एमडी को रांची तलब किया गया था।

इन मांगों पर हुई वार्ता

टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट के एमडी को सौंपे ज्ञापन में क्षेत्र में फैलाये जा रहे बेतहासा प्रदूषण को अविलंब रोकने, वल्लभ स्टील के 234 जमीन दाताओं को अविलंब नौकरी में वापस लेने, बड़ा गम्हरिया के 26 विस्थापित युवकों में बचे 4 को नियोजन प्रदान करने, पूर्व में उषा मार्टिन कंपनी को जमीन देने वाले करीब 7 रैयतदारों के बकाये मुआवजा राशि का अविलंब भुगतान करने आदि पर ध्यान आकृष्ट कराया गया था। वार्ता में वल्लभ स्टील के 234 जमींदाताओं का कंपनी के साथ हुए एग्रीमेंट की सूची भी सौंपी गई। इस अवसर पर मंत्री सोरेन ने तत्काल उक्त सभी मांगों पर कार्यान्वयन का निर्देश दिया। उन्होंने कंपनी से विस्थापित बड़ा गम्हरिया, दुग्धा, ऊपरबेड़ा, छोटा गम्हरिया, बडुवाद, झुरकुली आदि क्षेत्र के डिप्लोमा, एम टेक, बीटेक डिग्रीधारी, आईटीआई, विस्थापित बेरोजगार युवकों को प्राथमिकता के तौर पर अभी से नियोजन प्रदान करने का निर्देश भी दिया। एमडी ने बताया कि प्रदूषण को रोकने के लिए कंपनी की ओर से विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। आने वाले समय में प्रदूषण की समस्या समाप्त हो जाएगी।

टाटा स्टील के एमडी के साथ अप्रैल में होगी वार्ता

क्षेत्र की अन्य प्रमुख समस्याओं एवं मांगों को लेकर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के साथ अप्रैल में वार्ता होगी। बैठक में एमडी ने मंत्री को यह आश्वासन दिया कि उक्त बैठक में चाणक्य चौधरी समेत अन्य अधिकारी भी शामिल होकर लंबित समस्याओं पर विचार विमर्श कर निपटारा किया जाएगा।

बैठक में थे उपस्थित

बैठक में टीएसएलपी के अधिकारी संजय मोहन श्रीवास्तव, झामुमो के वरिष्ठ नेता सह 20 सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई, बीटी दास, दीपक नायक, दुर्योधन प्रधान, मोहन बास्के, रतन सोरेन, सुदेश मंडल, राजेश गोप, अमीन मंडल आदि उपस्थित थे।

”क्षेत्र में बेतहासा प्रदूषण समेत अन्य समस्याओं की शिकायत ग्रामीणों से मिली थी। उक्त मुद्दे को लेकर टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट के एमडी से वार्ता हुई। उन्होंने प्रदूषण से शीघ्र निजात दिलाने एवं अन्य मांगों पर भी प्राथमिकता के आधार निर्णय लेकर कार्यान्वयन का आश्वासन दिया है।”- चम्पई सोरेन, मंत्री, झारखंड सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!