
संवाददात, नोआमुंडी
नोआमुंडी शक्ति वाहिनी महिला समिति के द्वारा नोआमुंडी लखन साइ के बरसाना पैलेस में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि नोआमुंडी थाना के सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी और कमेटी के अध्यक्ष बिंदु सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया समिति के सभी महिलाओं ने काफी सुंदर डांडिया नृतय की प्रस्तुति की सभी महिलाएं साजो श्रृंगार के साथ डांडिया नृत्य के लिए पहुंची हुई थी


और वहां उपस्थित बच्चों के द्वारा भी सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई सभी प्रतिभागियों को शक्ति वाहिनी महिला समिति कमेटी के अध्यक्ष बिंदु सिंह और मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया शक्ति वाहिनी महिला समिति के द्वारा तीज के मौके पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था

मौके पर शक्ति वाहिनी महिला समिति के अध्यक्ष बिंदु सिंह.सचिव रेखा सिन्हा, ललिता देवी, कोषाध्यक्ष रेणु देवी टीम के अन्य सदस्यों में गीता देवी, रूपा देवी. अंशु रानी .रेखा देवी .पुष्पा पांडे.रीना श्रीवास्तव .निभा प्रसाद .रिंकी प्रसाद.मौजूद थी मुख्य अतिथि के रूप में नोआमुंडी थाने के सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी और उर्मिला देवी मौजूद थी कमिटी के सभी सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि पूर्णिमा कुमारी और उर्मिला देवी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

