Latest Posts
कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEOकांड्रा: अमलगम स्टील में कालिन्दी परिवार पूर्व से ही है कार्यरत, समिति ने आरोपों का किया खंडन , बताया निराधार, आप भी देखें :VIDEOराँची : माओवादियों ने 15 अक्तूबर को किया झारखंड बंद का ऐलानसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,सीआरपीएफ की 12 बटालियन और जेएपी व आईआरबी की 20 कंपनियां राज्यभर में तैनात की गईसरायकेला खरसावां जिला में तंबाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारंभ, जागरूकता रथ को डीसी दिखाया हरी झंड़ी

बरसाना पैलेस में नवरात्रि के शुभ अवसर पर किया गया डांडिया नृत्य का आयोजन

Spread the love

संवाददात, नोआमुंडी
नोआमुंडी शक्ति वाहिनी महिला समिति के द्वारा नोआमुंडी लखन साइ के बरसाना पैलेस में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि नोआमुंडी थाना के सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी और कमेटी के अध्यक्ष बिंदु सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया समिति के सभी महिलाओं ने काफी सुंदर डांडिया नृतय की प्रस्तुति की सभी महिलाएं साजो श्रृंगार के साथ डांडिया नृत्य के लिए पहुंची हुई थी

और वहां उपस्थित बच्चों के द्वारा भी सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई सभी प्रतिभागियों को शक्ति वाहिनी महिला समिति कमेटी के अध्यक्ष बिंदु सिंह और मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया शक्ति वाहिनी महिला समिति के द्वारा तीज के मौके पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था

मौके पर शक्ति वाहिनी महिला समिति के अध्यक्ष बिंदु सिंह.सचिव रेखा सिन्हा, ललिता देवी, कोषाध्यक्ष रेणु देवी टीम के अन्य सदस्यों में गीता देवी, रूपा देवी. अंशु रानी .रेखा देवी .पुष्पा पांडे.रीना श्रीवास्तव .निभा प्रसाद .रिंकी प्रसाद.मौजूद थी मुख्य अतिथि के रूप में नोआमुंडी थाने के सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी और उर्मिला देवी मौजूद थी कमिटी के सभी सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि पूर्णिमा कुमारी और उर्मिला देवी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!