
सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर मे कपिल बारीक के घर से शारदीय नवरात्र के पहले दिन 108 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा रघुनाथपुर से होते हुए कांड्रा चौका मुख्य मार्ग होते हुए रघुनाथपुर तालाब पहुंची। रघुनाथपुर तालाब पर पंडित तुलसी मुखर्जी ओर शंभू चटर्जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरकर श्रद्धालु कपिल बारीक के घर पहुंचे। जहां पूजा-अर्चना के साथ कलश स्थापना की गई। कपिल बारीक के घर मे स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के समीप पूजा-अर्चना के साथ कलश स्थापना की गई। यह कलश यात्रा समाजसेवी कपिल बारीक के नेतृत्व में निकली गई। कपिल बारीक़ ने बताया की नवरात्री पूजा सबके सहयोग से कर पा रहे है उन्होंने सर्वप्रथम अपने माता पिता को गुरु माना और दूसरे में पंडित जी को । उन्होंने कहा कि कलश यात्रा निकालने मे समाजसेवी रति लाल मंडल,समाजसेवी रोशन प्रासाद साव, मंगल जी और समस्त ग्रामीणों के सहयोग से कलश यात्रा निकाला गया, उन्होंने बताया कि मैं मां से प्रार्थना करता हूं कि सभी लोगों की मनोकामना पूर्ण हो और सभी लोग स्वस्थ रहें ,
मौके पर डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा , भाजपा नेता राम हांसदा, शैलेन्द्र मण्डल उपस्थित थे