
कांड्रा थाना अंतर्गत रघुनाथपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी में डूमरा निवासी राजू मंडल कंपनी में लोरी संख्या JH 05CG 7267 से दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके पश्चात उन्हें कंपनी के प्राइवेट गाड़ी से जमशेदपुर टीएमएच अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई .ये घटना करीब शाम 3:40 की बताई जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू मंडल लोरी गाड़ी के पीछे खड़ा था. लोरी में आयरन लदा हुआ था.उसी दौरान राजू मंडल दब गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद चालक मौका पाकर फरार हो गया. वहीं इस घटना से राजू मंडल के सर और छाती में काफी चोट आई थी. आपको बता दें कि राजू मंडल कंपनी का परमानेंट एम्पलाई था. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो और सब इंस्पेक्टर राहुल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे.राजू मंडल को कंपनी के प्राइवेट गाड़ी से जमशेदपुर टीएमएच अस्पताल ले जाया गया . जहां इनकी इलाज के क्रम में मौत हो गई . वही कंपनी प्रबंधक ने राजू मंडल की मौत पर मृतक राजू मंडल के परिजनों का हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया .