Latest Posts

नवरात्र में होने वाले डांडिया आयोजनों में गैर हिंदूओं का प्रवेश पूर्णतः वर्जित करे आयोजक : दुर्गाविहिनी

Spread the love

दुर्गावाहिनी-मातृशक्ति जमशेदपुर महानगर की बिस्टुपुर तुलसी भवन मे हुई प्रेस वार्ता मे नारी शक्ति ने कहा कि इस नवरात्र मे दुर्गापूजा के डांडिया आयोजन करने वाले सभी आयोजक गैर हिंदूओं का प्रवेश वर्जित करे। अक्सर बीते वर्ष मे कुछ ऐसे मामले जानकारी मे मिली है कि हिंदू लडकियों को निशाना बनाते हुए गैर हिंदू लडके लव जिहाद के षड्यंत्र के तहत ऐसे बड़े आयोजन मे नाम बदलकर शामिल हो जाते है और अश्लील हरकत करते है जो इस बार बर्दाश्त नही किया जायेगा। इसलिए दुर्गावाहिनी सभी आयोजको को सनातन धर्म का पालन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम करने का सुझाव देती। सभी दुर्गापूजा समिति के आयोजकों से दुर्गावाहिनी आग्रह करती है कि पूजा पंडाल का उद्घाटन फीता काटकर अंग्रेजी पद्धति से नही करके पंडित द्वारा पूजा पद्धति तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रीफल देकर किया जाये ,साथ ही सभी पूजा पंडालों और विसर्जन मे अश्लील फिल्मी गाने नही बजे और न ही कोई समिति का सदस्य नशीली चीज का सेवन कर विसर्जन मे शामिल हो, 22 सितंबर से प्रारंभ होने वाले नवरात्र , दुर्गा पूजा, काली पूजा, दीपावली और छठ पर्व तक सनातन हिंदू समाज से विश्व हिंदूपरिषद-दुर्गावाहिनी जमशेदपुर आग्रह करती है पूजा विधि मे उपयोग मे आने वाली सभी पूजा तथा फल सामग्री हिंदू विक्रेताओं से खरीदे और उनकी घर की खुशियां बढाये, प्रेस वार्ता मे सबिता सिंह विहिप जमशेदपुर उपाध्यक्ष, महानगर दुर्गावाहिनी संयोजिका सुधा जौहरी, सह संयोजिका ज्योत्सना सरकार, सह संयोजिका मनुश्री, अर्चना सिंह, मल्लिका प्रमाणिक, प्रियंका शर्मा, बबिता अग्रवाल, मोनिका पुरान, ईशा दास, मीना साहू संग कई दुर्गावाहिनी की बहने उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!