
जमशेदपुर:
झारखंड प्रदेश इंटक के सयुक्त सचिव सह टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेम्बर श्री मनोज कुमार सिंह ने आज दिनाक 5/09/2025 को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी फॉर्म गुजरात से कांग्रेस विधायक सह ज़िला कांग्रेस परिवेशक श्री अनंत पटेल , झारखंड सरकार के मंत्री श्री राधाकृष्णन और बलजीत बेदी को दिया ।
श्री मनोज कुमार सिंह 1990 में अपनी राजनीति पारी कांग्रेस से शुरू की , और लगातार यूथ कांग्रेस से होते हुए इंटक, ज़िला कांग्रेस , प्रदेश कांग्रेस में अपनी जगह बनाई ।
मनोज सिंह झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस में महासचिव के पद पर रहें , उसके बाद ज़िला कांग्रेस कमेटी में महामंत्री, उपाध्यक्ष और प्रवक्ता के पद पर अपनी सेवा पार्टी और जानता को दी ।
2019 में पार्टी ने उन्हें चाईबासा लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया था जहाँ उन्होंने अपनी मेहनत से मोदी लहर में एक सीट कांग्रेस को निकालने में मदद की।
जितने भी चुनाव हुए जमशेदपुर में चाहे वो लोकसभा हो , विधानसभा हो उसमे मनोज कुमार सिंह और उनके समर्थकों ने तन , मन और धन से पार्टी को जीताने का प्रयास किया ।
मनोज कुमार सिंह वर्तमान में झारखंड प्रदेश इंटक के सयुक्त सचिव हैं और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में कमिटी मेम्बर है और आप सभी की जानकारी के लिए बता दे श्री सिंह पिछले 5 बार से यूनियन का चुनाव जीतते हुए आ रहें है ।
श्री सिंह लगातार पार्टी को मज़बूत करते आ रहे है चाहे वो और लोगो को पार्टी से जोड़ कर हो या कांग्रेस की विचारधारा को लोगो की बीच मज़बूती से रखनी हो ।
इसी बीच विरोधी पार्टियों और पूर्व की भाजपा सरकारों ने मनोज सिंह के ख़िलाफ़ कई मुक़दमे दर्ज किए लेकिन वो डरे नहीं पार्टी का झंडा उठाते चलते रहें ।
आज जब ज़िला अध्यक्ष की दावेदारी चल रही है तो मनोज कुमार सिंह ने भी आगे आकर अपनी दावेदारी पूर्वी सिंहभूम के परिवेशक क्रांतिकारी विधायक श्री अनंत हसमुखभाई पटेल के सामने पेश की ।
जमशेदपुर के लोग और श्री सिंह के समर्थक काफ़ी उत्साहित नज़र आ रहें हैं।