
रविवार को नोआमुंडी बालीझरन कैंप स्थित गणेश पूजा पंडाल में 21 फिट हनुमान जी की आरती एवं विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस मनाई गई। स्थापना दिवस कार्यक्रम निलेश ठक्कर की अध्यक्षता में की गई। निलेश ठक्कर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि सन् 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन की गई थी तब से ही विश्व हिंदू परिषद हर वर्ष स्थापना दिवस मनाता है। विश्व हिंदू परिषद का मुख्य उद्देश्य धर्मो रक्षति रक्षिता है एवं साथ ही नए कार्यकर्ताओं तथा संगठन विस्तार के लिए चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीत करुआ, अनिकेत करुआ, दर्शन मावतवाल, अमित सेन, दीपू पान, पिंटू कुमार,अनीश ठक्कर, गौतम पोद्दार,सौरव शांडिल, शुभम कुमार, म हंसराज रजक, सोनू, शुभम एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता तथा गणेश पूजा कमिटी बालीझरन के सदस्य शामिल थे।