Latest Posts

आजीविका महिला संकुल संगठन कोटगढ़ की वार्षिक आमसभा का आयोजन सम्पन्न

Spread the love

कोटगढ़ पंचायत भवन में किया गया. कार्यक्रम का  विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर  विधायक सोनाराम सिंकु  के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. उद्घाटन से पहले मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को आदिवासी रीति रिवाज के साथ स्वागत करते हुए सम्मानपूर्वक मंच तक लाया गया. मंच पर पुष्प  गुछ देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत  मुख्य अतिथि  विधायक सोनाराम सिंकु  के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. वार्षिक आमसभा के दौरान संकुल के लेखापाल शिव नायक के द्वारा पूरे वित्तीय वर्ष के आय और व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया.

मुख्य अतिथि विधायक सोनाराम सिंकु ने  महिला संकुल संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए  कहा कि समूह की ओर से आप सभी को सहायता प्रदान की जाती है. जो पैसा आप लोगों को ऋण के रूप में मिलता है उसका सदुपयोग करें. पैसे को सही जगह में लगायें और समय रहते हुए पैसा को वापस भी करेंगे, तो आगे का रास्ता आप लोगों के लिए खुला रहेगा. आपको कहीं दिक्कत नहीं होगी. आजकल महिलाएं समूह से जुड़कर काफी स्वावलंबी हो रही है और अपने पैरों पर खड़ा होकर अपना व्यवसाय कर रही है.

नशापान को लेकर विधायक ने कहा नशा हम लोगों को बर्बाद कर रही है. नशा के कारण कितने परिवार बर्बाद हो जा रहे हैं, इसलिए हम सबको ध्यान रखना है. उन्होंने नशा और जुआ से  दूर रहना है.  हमें अपने बच्चों के ऊपर ध्यान रखना है. उन्हें गलत रास्ते पर जाने से रोकना है.नशा किसी को नही छोड़ा. जुआ परिवार को बर्बाद करता है. आज हमलोग अपने बच्चो को फ्री छोड़ दिए हैं हमे अपने बच्चो पर कंट्रोल रखना है वह गलत रास्ते पर जा रहे हैं  तो उन्हे सही रास्ते पर लाना है, महिला थाना प्रभारी ने भी अपने संभोद्धन मे कहा की समूह की ओर से जो राशि ऋण के रूप में प्रदान की जाती है उसका सदुपयोग करें और सही व्यवसाय में उसका उपयोग करें हम खुद नशा से बेचेंगे, तो हमारा परिवार भी नशा से कैसे बचेगा, इसलिए नशे के अलावा बहुत  कारोबार है आप मुर्गी पालन कर सकते हैं सब्जी बेच सकते हैं. नाश्ता पानी का दुकान चला सकते हैं  और आपको कहीं से कोई प,रेशानी हो तो आप मुझे मिल सकते हैं. समूह के दीदी के द्वारा नशा को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया. नशा से क्या नुकसान हो सकता है इसकी जानकारी दी गई. सरकार के द्वारा चल रही फूलो झानो योजना की जानकारी दी गई. फूलो जानो योजना से जुड़कर महिलाएं व्यवसाय कर सकती है. मौके पर कोटगढ़ आजीविका महिला संगठन के द्वारा विधायक सोनाराम सिंह को सी एल एफ  भवन के निर्माण के लिए आवेदन दिया गया. मौके पर  विधायक सोनाराम सिंकु, विधायक प्रतिनिधि मंजीत प्रधान, महिला थाना प्रभारी विनीता कुमारी, पंचायत सचिव चंद्र मोहन बालमुचु, सरदार तिरिया, जेटेया मुखिया जेना पुरती,बी पी एम रूपेश कुमार, पुनीता बारजो, शिव नायक,रेणु देवी,  मलिमा बोदरा, राज कृष्णा हेंब्रम, माधुरी पान, सुनीता देवी, कुसुम पुरती, सावित्री नायक, वंदना गोप, शशिमता चातोम्बा, सुरेश प्रजापति, रघुनाथ राउत सहित विभिन्न गाँवों से संख्या में समूह की दिदियाँ मौजूद थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!