
जमशेदपुर। क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह ने 350वें गुरु तेग बहादुर शहीदी नगर कीर्तन के आयोजन के पवित्र मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरु घर में सिरोपा देने पर रोक से गुरु घर की मर्यादा बनी रही और इसके लिए प्रधान अधिवक्ता हरजिंदर सिंह धामी बधाई के पात्र हैं। अनावश्यक सिरोपा सम्मान पर रोक लगने से गुरु घर की मर्यादा बनी रही और स्थानीय गुटबाजी का असर भी नहीं पड़ा। संगत ने जमकर इसकी तारीफ की है और उम्मीद जताई है कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इसे कड़ाई से सभी गुरुद्वारों में लागू करेगी। इस अधिवक्ता ने शहर की संगत, प्रशासन, जनता तथा आयोजक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रति आभार जताया है।
कुलबिंदर सिंह के अनुसार शहर में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के साथ ही विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने व्यवस्था बनाए रखने में अपना सराहनीय योगदान दिया।
झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन की ओर से राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी एवं झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति मठारू भी शामिल हुए तथा प्रत्येक जिला में डीएसपी थाना प्रभारी एवं पुलिस बल के जवान रात भर मुस्तैद रहे।
एसजीपीसी सदस्य जगसीर सिंह, सहायक सचिव बलजिंदर सिंह खैराबाद, मुंबई के राम सिंह राठौर, इंचार्ज दविंदर सिंह खुशीपुर, मैनेजर सतिंदर सिंह, ज्ञानी जगदेव सिंह, भाई अमरजीत सिंह, भाई बलदेव सिंह ओगरा, बलविंदर सिंह , तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने आयोजन में विशेष योगदान दिया।